उत्तराखंड स्क्वे मार्शल आर्ट की टीम हैदराबाद के लिए रवाना
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर। हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित होने जा रही 26 वीं कैडेट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर स्क्वे मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड स्क्वे मार्शल आर्ट की टीम हैदराबाद के लिए रवाना स्के एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि टीम में 19 लड़कियां व 18 लड़के एवं 5 ऑफिशल शामिल है।स्क्वे एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि प्रतियोगित हैदराबाद के जी एम सी बाला योगी के ऑडिटोरियम में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होगी।जिसमें उत्तराखंड राज्य की स्क्वे मार्शल आर्ट की टीम भी प्रतिभाग करेगी। सभी चयनित खिलाड़ियों को स्क्वे मार्शल आर्ट आफ उत्तराखंड के सीनियर खिलाड़ी नवदीप सिंह द्वारा मोमी गार्डन की तरफ से ट्रैक सूट वितरित किए गए।सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों व खेल प्रेमी जनता ने अपना आशीर्वाद देकर टीम को विदा किया आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी पदक अर्जित कर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

