वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति पुस्तक का विमोचन
वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति पुस्तक का विमोचन
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेन्द्र वास्तुशास्त्री द्वारा वैदिक वास्तु विषय पर लिखित पुस्तक वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति का विमोचन द मोस्ट इंस्पायरिंग गर्ल ऑफ अर्थ राष्ट्रीय राइफल निशानेबाज़ रिशिका बिश्नोई के द्वारा किया गया। वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति के पुस्तक में वास्तु के छोटे से छोटे दोष को बड़े ही प्रभावी ढंग से सरल और बोलचाल की भाषा में लिखा है। व्यक्ति अपने रहवास,कार्य स्थल ,औद्योगिक इकाई के भवन को सुधार कर लक्ष्मी जी का आशिर्वाद प्राप्त कर सकता है ।इसके साथ ही इस पुस्तक में भवन के वास्तु दोष व्यक्ति को किस प्रकार से मरण तुल्य कष्ट प्रदान करते हैं इन प्रभावों से किस प्रकार से निजात पाई जा सकती हैं, हर दिशा, हर इकाई, पंच तत्वों के दोषों को निवारण करने के तरीके बारिकी से बताया गया है। लेखक का इस पुस्तक को लिखने का मुख्य उद्देश्य यह रहा है हर व्यक्ति को वास्तु जैसे वैदिक, वैज्ञानिक, सैद्धांतिक , चमत्कारी विषय में अपने आप को समाहित कर भवन के माध्यम से मानव जीवन को मधुर ओर सकारात्मक बना सके अपार खुशियां एवं जीवन में सामाजिक स्थिति आर्थिक स्थिति के स्तर को ऊंचा उठा सके। ज्ञात रहे लेखक डॉ भुपेंद्र वास्तुशास्त्री भवन में बीना किसी तोड़ फोड़ किए वास्तु दोषों के निवारण में अनुभवी एवं सिद्ध हस्त है।आपका मानना है कि भवन सुधार लो भव सुधर जाएगा । लेखक वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति से पुर्व वास्तु विषय पर छ पुस्तकें लिख चुके हैं सभी पुस्तकों की अपार सफलता के बाद आपके द्वारा लिखित सातवी पुस्तक वास्तु से लक्ष्मी प्राप्ति का पब्लिकेशन वास्तु सॉल्यूशंस द्वारा किया गया जो विद्यार्थी वर्ग व्यापारी वर्ग एवं आम जन के लिए अतिउपयोगी एवं कारगर सिद्ध होगी।

